Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 14"


जब किआरा का फोन बजा तो सब चौक कर फोन को देखने लगे वही किआरा की हालत खराब थी ये सोचकर की वो ये सब कैसे करेगी, लेकिन फोन में फ़्लैश हो रहे नंबर को देखकर आध्या, तन्वी और दर्श ने किआरा की तरफ़ देखा तो किआरा ने घबरा कर अपनी आँखे बंद कर ली क्युकी कॉल किसी और का नहीं बल्कि सुमित्रा जी का था ।
सभी ने उसे कॉल उठाने कों कहा तो उसने कॉल उठाया और स्पीकर पर कर दिया तो सामने से सुमित्रा जी की आवाज आई

सुमित्रा जी :- हेलो किआरा बेटा कैसे है आप और वन्या उत्कर्ष आपको ज्यादा परेशान तो नहीं कर रहे, और वो आध्या जो उन दोनो से भी छोटी बच्ची है वो तो आपको ज्यादा तंग नहीं कर रही

सुमित्रा जी की बात सुनकर सब मुस्कुरा दिये तो आध्या मुँह बनाकर बोली

आध्या :- क्या माँ मैं आपको छोटी बच्ची लगती हु जो में भाभी कों परेशान करूंगी, अब मैं बड़ी हो गई हु तो प्लीज आप ना ऐसे ना बोला करो ना😰

सुमित्रा जी :- आध्या बेटा आप कितनी ही बड़ी हो जाओ आप हमारे लिए बच्ची ही रहोगी समझी, चलो बताओ क्या कर रहे हो आप

आध्या :- माँ हम सब ठीक है और वन्या उत्कर्ष भी ठीक है और उन दोनो ने भाभी कों बिल्कुल परेशान नहीं किया बल्कि वो दोनो तो अभी आराम से सो रहे है भाभी उनका बहुत अच्छे से ख्याल रख रही है

किआरा :- जी माजी आप यहां की टेंशन मत लीजिये यहां पर सब ठीक है और आध्या भी बिल्कुल ठीक है, आप कैसे हो

सुमित्रा जी :- बेटा हम भी ठीक है बस उत्कर्ष और वन्या की याद आ रही थी तो आपको कॉल कर लिया, पहली बार वो दोनो हमसे दूर गये है ना इसलिए बस

किआरा :- जी माजी हम समझ सकते है लेकिन आप चिंता मस्त कीजिये और फिर कल हम आ ही रहे है

सुमित्रा जी :- जी बेटा, किआरा बेटा लो इवान से बात कर लो उसे भी बच्चों की बहुत याद आ रही थी, बार बार मुझसे पूछने आ रहा था की बच्चे कैसे है, अब आप ही बता दीजिये उन्हे की बच्चे ठीक है और वो उनकी चिंता छोड़कर सो जाए आराम से

सुमित्रा जी ने इतना बोलकर होने इवान को दे दिया और वहा से चली गई, इवान जो उनके साइड में ही बैठा था उसने फोन लेकर अपने कान से लगाया लेकिन कहा कुछ नहीं तो किआरा ही बोली क्युकी उसके सामने तीन तीन नमूने जो बैठे थे जो उसे आँखों से इशारा कर रहे थे बात करने के लिए

किआरा :- हेलो इवान जी आप चिंता मत कीजिये बच्चे बिल्कुल ठीक है और अभी सो रहे है

किआरा ने अभी इतना ही बोला था की उनके कानो में वन्या और उत्कर्ष के रोने की आवाज आई तो किआरा ने वही नीचे रखा और जाकर उन्हे चुप करवाने लगी तो आध्या ने फोन उठाया और बोली

आध्या :- इवान भाई देखिये अपने शैतानो को, जैसे ही उन्हे पता चला की आप का फोन है फ़ौरन रोने लगे, लीजिये अब आप ही दोनो को चुप करवाइये

आध्या ने फोन उत्कर्ष और वन्या के करीब कर दिया तो इवान बोला

इवान :- वन्या.... उत्कर्ष.....

इवान ने प्यार से सिर्फ इतना ही कहा था की वो दोनो शांत हो गये ओर इधर उधर देखने लगे, जैसे वो दोनो अपने पापा की आवाज सुनकर उनको ढूंढ रहे हो, लेकिन जब उन्हे इवान नहीं दिखा तो वो दोनो फिरसे रोने लगे
तो आध्या ने कॉल कट किया ओर वीडियो कॉल लगा दिया ओर बोली

आध्या :- लीजिये भाई आपके शैतान आपको ना देखकर फिरसे रोने लगे थे तो अब आप आराम से उन्हे शांत करबा दीजिये

इवान ने एक बार फिर वन्या ओर उत्कर्ष को पुकारा तो इस बार दोनो को इवान दिख गया ओर दोनो शांत हो गये
इवान उनसे बाते करता तो उसकी आवाज सुन दोनो खिलखिलाकर हस देते, थोड़ी देर बाद जब दोनो सो गये तो इवान ने फोन रखने का कहा लेकिन आध्या ने रोक लिया यह कहकर की किआरा को कुछ कहना है, किआरा ने उसकी तरफ देखा तो उसने उसे फोन पकड़ा कर अपनी आई विंक करदी तो किआरा समझ गई की वो उसे अपना टास्क कम्पलीट करने को बोल रही है तो किआरा घबरा गई तभी उसे इवान की आवाज सुनाई दी जो वीडियो कॉल पर था

इवान :- जी कहिये किआरा आपको क्या कहना है

किआरा ( हड़बड़कर ) :- ज.... जी व... वो मैं मैं

इवान :- आप घबराइये मत आपको जो कहना है आराम से कहिये

किआरा :- जी वो सॉरी खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती है खिड़कियां खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह और आप वो खड़क सिंह हो

किआरा ने जल्दी से बोला और इतना बोलकर कॉल कट कर दिया, वही इवान को तो कुछ समझ ही नहीं आया की किआरा की बात सुनकर, वो हैरान रह गया लेकिन वो कुछ रियेक्ट करता उससे पहले ही किआरा ने कॉल कट कर दिया तो वो भी सुमित्रा जी को फोन देकर अपने रूम में चला गया, किआरा ने फ़ौरन कॉल कट करने के बाद एक गहरी सांस ली और इवान को एक मैसेज कर दिया

इवान ने मैसेज टोन सुनी तो फोन में देखा तो किआरा का मैसेज था उसने मैसेज पढ़ा जिसमे लिखा था

" आय एम सॉरी इवान जी वो हम सभी गेम खेल रहे थे जिसमे मुझे आध्या, तन्वी और दर्श ने ये टास्क दिया था की जो भी पहले कॉल आये उसको ये डायलॉग बोलना है, और मुझे आपको बोलना पड़ा, अगर आपको बुरा लगा हो तो आय एम एक्सट्रीमली सॉरी "

इवान मैसेज पढ़कर मुस्कुरा दिया और रिप्लाई मैं " इट्स ओके मुझे बुरा नहीं लगा " लिखकर भेज दिया और सोने चला गया
वही किआरा ने उसका मैसेज पढ़ा तो उसे सांस में सांस आई
फिर सबने थोड़ी और मस्ती की और दर्श अपने रूम में सोने चला गया तो आध्या तन्वी और किआरा वही सो गये ।

अगली सुबह सब उठे और फिर नाश्ता किया, दिलीप जी और दर्श ऑफिस चले गये तो किआरा, आध्या और तन्वी गार्डन में धूप में बैठ गये, और उत्कर्ष और वन्या के साथ खेलने लगे, वही गौरी जी मंदिर चली गई





To be continued...................


   15
2 Comments

Miss Chouhan

11-Nov-2022 11:21 AM

Nice story😊😊😊

Reply

Mahendra Bhatt

23-Oct-2022 11:15 AM

बेहतरीन भाग

Reply